
बरेली। स्कूल,कॉलेजों में फीस माफी और नए प्रवेश में विशेष छूट समेत मांगो को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन दिया। छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच देशव्यापी लॉकडाउन किया गया इस दौरान स्कूल कॉलेज भी बंद रहने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा अनैतिक शुल्क की मांग की जा रही है। वही अभिभावकों की आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए छूट देने की मांग की।साथ ही सपा छात्रसभा के लोगों ने कहा कि कोरोना में लगातार शिक्षण संस्थाएं बंद होने से बच्चों की पढ़ाई तो खराब हुई|
वहीं अभिभावकों के काम भी छूटने से गरीब परिवारों के सामने अधिक संकट आ गया है।छात्रसभा ने ऐसे हालत में छात्रों की फीस माफ करने और नए सत्र में प्रवेश में विशेष छूट दिए जाने की मांग की। वही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने पर छोटे विद्यार्थियों को मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करना पड़ा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा। उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की। वही विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उनको अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। ज्ञापन देने वालों में छात्र सभा के अध्यक्ष अनूप यादव, बृजेश श्रीवास्तव, करन सिंह, फहीम हैदर, इस्राफील,रश्मि एजाज़ अहमद, सुधीर राजपूत,अंकित ठाकुर मौजूद रहे।