अस्‍पताल में 10000 कोविड-19 मरीज़ों का एक साथ इलाज हो सकेगा. यहां 10 हज़ार बेड डाले जा रहे हैं और  400 डॉक्टर और 800 नर्स होंगे. इस अस्‍पताल में कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड लगाए जाएंगे. अस्‍पताल का निर्माण 12 लाख 50000 स्‍क्‍वेयर फीट एरिया में किया जा रहा है.

नई दिल्ली: 

ऐसे समय जब कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल रखा है, दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्‍पताल दिल्ली के छतरपुर में बनने जा रहा है. दिल्ली का राधा स्वामी सत्संग व्यास के अनुसार, इस अस्‍पताल में 10000 कोविड-19 मरीज़ों का एक साथ इलाज हो सकेगा. यहां 10 हज़ार बेड डाले जा रहे हैं और  400 डॉक्टर और 800 नर्स होंगे. इस अस्‍पताल में कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड लगाए जाएंगे. अस्‍पताल का निर्माण 12 लाख 50000 स्‍क्‍वेयर फीट एरिया में किया जा रहा है.

यह कोविड 19 सेंटर कुछ मायनों में खास होगा, इसमें करीब 10000 बेड का इंतज़ाम किया गया है. ये बेड ऐसे होंगे जो रिसायकल हो सकते है. दरअसल, ये बेड गत्ते के बने हुए है इसलिए सैनिटाइज करने की ज़रूरत नही पड़ेगी. खाने का इंतज़ाम राधा स्वामी सत्संग व्यास की तरफ से किया जा रहा है. अस्‍पताल में ऑक्सीजन का पूरा इंतजाम रहेगा, इसके साथ ही सेंटर मेंपैथ लैब, टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था होगी ताकि मरीज़ों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 10,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.43 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: